Sonipat: हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, एक की मौत...अस्थियां प्रवाहित कर वापिस आ रहा था परिवार

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 09:59 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर बीसवां मील के पास शुक्रवार देर रात ट्रक और कार की भयंकर टक्कर हो गई। जिसमें कार चालक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। कार सवार परिवार के सदस्य के निधन पर उनकी अस्थियां प्रवाहित कर पंजाब से दिल्ली लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के मेजर भूपेंद्र सिंह नगर स्थित कृष्ण नगर निवासी गुरमीत सिंह ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ पंजाब के आनंदपुर साहिब स्थित किरतपुर साहिब गए थे। जहां वे परिवार के सदस्य के निधन के बाद अस्थियां प्रवाहित करने गए हुए थे। वह अस्थियां प्रवाहित कर शुक्रवार रात को वापस दिल्ली रहे थे। कार को नॉर्थ दिल्ली निलोठी एक्सटेंशन स्थित टीचर विहार कॉलोनी निवासी हरजीत सिंह चला रहे थे। 

PunjabKesari

बिना इंडिकेटर के रोड़ पर खड़ा था ट्रक

गुरमीत सिंह ने बताया कि अर्टिगा कार में उनके साथ ही गुरप्रीत कौर, मनीव कौर, हरविंदर कौर और बलजीत कौर भी सवार थी। वह देर रात करीब दो बजे नेशनल हाईवे पर बीसवां मील के पास पहुंचे। वहां हाईवे पर घने कोहरे के बीच एक ट्रक बिना इंडिकेटर व रिफ्लेक्टर के खड़ा था। कोहरा होने के कारण वह चालक हरजीत सिंह को दिखाई नहीं दिया जिससे कार ट्रक में टकरा गई। हादसे में हरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ ही गुरप्रीत कौर, मनीव कौर, हरविंदर कौर और बलजीत कौर को काफी चोट लगी हैं। गुरप्रीत कौर व हरविंदर कौर को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

जांच अधिकारी अमरजीत ने बताय कि हादसे की सूचना के बाद राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने मामले में गुरमीत सिंह के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घने कोहरे के कारण हादसा हुआ है। जिससे सड़क पर खड़े ट्रक से गाड़ी टकरा गई। जिसके बाद दो गंभीर रूप से घायल और चालक की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static