Sonipat: ढ़ाबों पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर करते थे चोरी, क्राइम यूनिट ने तीन को दबोचा

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 03:34 PM (IST)

गन्नौर (कपिल शर्मा) : गन्नौर क्राइम यूनिट के हाथ बड़ी सफलता लगी है। क्राइम यूनिट ने मुरथल के ढाबों पर गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अजय बवानीखेड़ा तो वहीं प्रदीप व संदीप हांसी के रहने वाले हैं। आरोपियों से एक लैपटॉप, एक बाइक, बांग्लादेशी करंसी और कुछ रूपये भी बरामद हुए है।

PunjabKesari

गन्नौर क्राइम यूनिट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि बीती 2 व 3 दिसंबर को 4 ढाबों की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था। मामले में पहले अजय जो भिवानी का रहने वाला और अब प्रदीप ओर संदीप दोनों हांसी के रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। सभी आरोपियों से चोरी की पांच वारदातों का खुलासा किया हैं।

PunjabKesari

आरोपियों से एक लैपटॉप ,एक बाइक, बांग्लादेशी करंसी और कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं। अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सभी आरोपी अनपढ़ हैं और चोरी ही करते हैं। क्राइम यूनिट ने आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लेकर लिया है और पूछताछ कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static