Sonipat Crime: कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान चली गोलियां, युवक की हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 07:44 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के कुंडल गांव में आयोजित कुश्ती दंगल के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राकेश सोहटी के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है।

परिजनों ने जताया साजिश का शक

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोग, जो प्लॉट कब्जाने की घटनाओं में शामिल हैं, उन्होंने ही हत्या को अंजाम दिया है। परिजनों का कहना है कि राकेश कुश्ती देखने गया था, जहां अचानक पीछे से आकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

वारदात के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल खरखौदा भेज दिया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static