Sonipat Double Murder: शख्स ने पत्नी व बेटे को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 09:23 AM (IST)
सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले के खरखौदा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव गोपालपुर में एक शख्स ने अपने ही आठ साल के मासूम की गलादबाकर और पत्नी की तेजदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
बेटे की गला दबाकर व पत्नी को हथियार से काट उतारा मौत के घाट
आपको बता दें कि सोनीपत के गांव गोपालपुर निवासी शमशेर व उसकी पत्नी कुसुम और 8 साल का बेटा इशांत इसी मकान में खुशी से रह रहे थे लेकिन बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते शमशेर ने खुद ही पहले अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी और उसके बाद अपने बेटे को भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है।
एसीपी जीत सिंह ने बताया कि गांव गोपालपुर में मां -बेटे की हत्या की गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला के पति शमशेर ने इस वारदात को अंजाम दिया है। शमशेर ने पहले अपनी पत्नी कुसुम की तेजधार हथियार से हत्या की है और उसके बाद बेटे को गला दबाकर मौत के घाट उतारा है। वारदात के बाद शमशेर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही असल वजह सामने आ पाएगी और उसी दौरान उससे हथियार भी बरामद किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)