Sonipat: संदिग्ध हालत में हुई थी लड़की की मौत, हत्या की सूचना पर पुलिस ने जलती चिता से उठाया शव
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 04:14 PM (IST)
सोनीपत : सोनीपत जिले में बीती रात को नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने सुबह लड़की का बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी कि लड़की की हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की सहायता से चिता को बुझाया गया।
पुलिस ने लड़की के शव को अधजली हालत में कपड़े में बांधकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के मुताबिक सोनीपत जिले के गांव जुआं में बीती रात को एक लड़की की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी। परिवार वालों ने जब उसे अस्पताल ला रहे थे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। लड़की 11वीं कक्षा में बताई जा रही है और जिसकी उम्र करीब 15 साल थी।
गांव जुआं के पूर्व सरपंच विनोद ने बताया कि लड़की के घरवालों का फोन आया कि आप गाड़ी लेकर आओ, लड़की की तबीयत खराब है, शायद उसने कुछ खा-पी लिया है। वह मौके पर पहुंचा तो घर पर कोई बड़ा-बुजुर्ग नहीं था, सिर्फ बच्चे ही थे। लड़की को लेकर जब अस्पताल जा रहे थे तो उसकी मौत हो गई। फिर रात को अंतिम संस्कार न कर सुबह करने की सलाह बनी। सोमवार सुबह रिश्तेदार और ग्रामीण इकट्ठा होने के बाद तड़के साढ़े 7 बजे लड़की का अंतिम संस्कार किया गया।
सुबह किसी ने पुलिस को लड़की की हत्या होने की सूचना दी। पुलिस ने श्मशान घाट पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की सहायता से चिता की आग को बुझाया गया। पुलिस ने लड़की के शव को अधजली हालत में कपड़े में बांधकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)