Sonipat: फर्स्ट ईयर स्टूडेंट ने सीनियर्स पर लगाया रैगिंग का आरोप, बुलानी पड़ी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 04:50 PM (IST)

गन्नौर (सुनील बंसल) : गोहाना के खानपुर गांव स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज का मामला सामने आया है। इस मेडिकल कॉलेज में MBBS की फर्स्ट ईयर की छात्रा ने PGI प्रशासन को शिकायत दी है। जिसमें उसने अपने सीनियर पर रैगिंग की करने का आरोप लगाया है। 

बताया जा रहा है कि मेडिकल प्रशासन ने पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर 5-6 सीनियर स्टूडेंट्स को कॉलेज में रेस्टिकेट कर दिया है। हालांकि छात्राओं के रेस्टिकेट करने की कोई भी पुष्टि मेडिकल प्रशासन ने नही की है। इस कार्रवाही को लेकर सीनियर छात्राओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्राओं ने गेट पर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को भी बुलाना को पड़ा। 

PunjabKesari

तय दिनों में करवानी पड़ती है पहचान

एक सीनियर छात्रा ने बताया कि जब भी कोई नया बैच आता है तो उसको लेकर निदेशक और डीन से इंटेरोगेशन के लिए लिखित में मंजूरी लेनी होती है, जो कि ली गई थी। नया स्टूडेंट्स कॉलेज में आता है तो वह इसके लिए एक तय दिनों के अंदर यह आपस में जान पहचान करवाई जाती है ताकि कोई छात्रा स्ट्रैस में न रहे है। क्योंकि कई बार स्ट्रैस के कारण सुसाइड के मामले हो जाते हैं। ऐसे में एक छात्रा ने व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सीनियर को नहीं आने को लेकर मैसेज किया। और फिर कहा कि उनसे रैगिंग की गई है।

PunjabKesari

परिजनों की दी शिकायत

उसने शिकायत दी है उसकी रैंगिंग हुई है।  लेकिन व्हाट्सएप से कोई कैसे रैगिंग कर सकता है। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कॉलेज द्वारा की गई कार्रवाई गलत है। वहीं 2024 बैच की MBBS छात्रा ने कहा कि किसी प्रकार की कोई रैगिंग नहीं हुई है। जिसकी शिकायक मेडिकल प्रशासन ने हमारे परिजनों को शिकायत की है। और साथ ही कहा कि जो इंटर्न आयेंगे उनको फेल कर देंगे। हमें अपने हॉस्टल से कहीं बाहर नहीं जाने दिया जाता है। हालांकि मेडिकल प्रशासन ने इस मुद्दे पर बात करने से मना कर दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static