Sonipat News: अज्ञात कारणों के चलते फैक्टरी में लगी आग, काबू पाने में जुटी दमकल की गाड़िया
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 08:42 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के नाथूपुर सबोली इंडस्ट्रियल एरिया में उस समय सनसनी फैल गई, जब अमेरिकन बेडिंग नाम की फोम फैक्टरी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया। गनीमत यह रही कि आग लगने के तुरंत बाद सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला लिया गया।
इस आग लगने की जानकारी देते हुए अस्सिटेंट फायर अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यहां पर आग लगी है और इस अमेरिकन बेडिंग नाम की फैक्ट्री में फोम बनाने का काम होता है, स्टील की शेड के चलते फैक्टरी में आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है, सोनीपत , बहालगढ़ और झज्जर से भी गाड़ियां मौके पर पहुंच रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)