बिजली बिल भरने का कहना इलेक्ट्रीशियन को पड़ा भारी, युवक ने अपने साथियों के साथ की पिटाई
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 07:29 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक): शहर की सुपर मैक्स सोसाइटी में तैनात इलेक्ट्रीशियन को फ्लैट का बिजली बिल भरने की कहना ही भारी पड़ गया। दरअसल, इलेक्ट्रीशियन ने सोसाइटी में रहने वाले शख्स से बिजली का बिल मांगा, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। ये पूरी वारदात सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार सोनीपत के गांव झिझौली निवासी संदीप सोनीपत में स्थित सुपर मैक्स सोसाइटी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात है, वह अपनी ड्यूटी पर था। तभी सोसाइटी में रहने वाला अंकित निवासी खानपुर ने इलेक्ट्रीशियन से कहा कि मेरे फ्लैट की लाइट चालू कर दे, जिसके बाद संदीप ने कहा कि आप ऑनलाइन रिचार्ज कर दो लाइट चालू अपने आप हो जाएगी, जिसके कुछ देर बाद ही अंकित और उसके 4 अन्य साथियों ने पहले तमाचा मारा और बाद में लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश शुरू
इस घटना को लेकर सेक्टर 27 थाना में पुलिस प्रेस प्रवक्ता रविंदर ने बताया कि सुपरमैक्स सोसाइटी से शिकायत मिली है कि वहां पर इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात संदीप पर लाठी- डंडों से हमला किया गया है। हमले का आरोप सोसाइटी में रहने वाले अंकित और उसके साथियों पर लगा है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)