सिरसा एसपी अर्पित जैन ने की बड़ी कार्रवाई, 5 शस्त्रधारकों का लाइसेंस किया निलंबित
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 11:24 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर नुमाईश करने वाले और शस्त्र अधिनियम की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 5 असलाधारकों का लाइसेंस रद्द कर दिया हैं। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन द्वारा उपायुक्त को पत्र लिखने की बाद अमल में लाइ गई है।
सिरसा उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि असलाधारकों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं, जिनमें से दो ऐसे हैं जिन्होंने चुनाव में अपना असला जमा नहीं करवाया गया था। उनके लाइसेंस रद्द किए गए हैं। वहीं कुछ ऐसे मामले हैं जिन्होंने अपने असलहे के साथ फायरिंग करते हुए अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।
वहीं एक मामले में सोशल मीडिया पर असले के साथ अपनी फोटो अपलोड की हुई थी। उन्होंने बताया कि कुल सात मामलो में से 5 के लाइसेंस रद्द किये गए हैं। जबकि 2 मामलो में लोग सिरसा से बाहर के हैं। इसलिए वहां के प्रशासन को इस सम्बन्ध में लिखा गया है। वहीं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आम असलाधारको से अपील करते हुए कहा कि अपने असले का इस्तेमाल बड़ी जिम्मेदारी से करे और सोशल मीडिया पर भी ऐसी कोई वीडियो या फोटो ना डाले।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया