कैंसर पीड़ितों की मौत को हादसा दिखाकर क्लेम हड़पने के मामले में हेड कांस्टेबल सस्पेंड
punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 01:19 PM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो): कैंसर पीड़ितों की मौत के बाद उसे हादसा दिखाकर क्लेम लेने के मामले में एस.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार किए गए हेड कांस्टेबल बलबीर को एस.पी. जश्नदीप सिंह रंधावा ने बर्खास्त कर दिया है। मामले में हेड-कांस्टेबल का नाम आने के बाद उसकी जांच चल रही थी। जानकारी के अनुसार बीमा कम्पनी के अधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत देकर कैंसर पीड़ितों की मौत को हादसा दिखाकर क्लेम लेने की शिकायत दी थी।
इस पर एस.टी.एफ. ने अप्रैल, 2019 में गिरोह के सरगना पवन समेत 3 को काबू किया था। इसके बाद से मामले में एस.टी.एफ. ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों व जांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। डॉक्टरों व पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने मिलीभगत से पोस्टमार्टम कराए और कागजात तैयार किए। मामले में अगस्त, 2019 में एस.टी.एफ. ने एच.सी. बलबीर को काबू किया था।
एस.टी.एफ. ने बताया था गिरोह का सरगना पवन ए.एस.आई. से लेकर डाक्टरों तक को अपनी जेब से ही एडवांस में रुपए देता था। अब इस मामले में एच.सी. बलबीर को बर्खास्त कर दिया गया है। वह घटना के समय सिक्का कालोनी चौकी में कार्यरत थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त