Haryana Monsoon Session: सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के लिए चुने गए 3 MLA, स्पीकर ने की विधायकों के नाम की घोषणा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 12:47 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र का के आखिरी दिन की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। प्रश्नकाल के बाद सदन में सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार समिति ने सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि असीम गोयल (BJP), जोगी राम सिहाग (JJP) और अमित सिहाग (कांग्रेस) को सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना गया है।
CM मनोहर लाल, नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर और डिप्टी स्पीकर ने तीनों विधायकों को सम्मानित किया।