Summer Holidays के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन: इन जगहों पर होगा ठहराव, जानें समय और दिन

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 01:47 PM (IST)

रेवाड़ी: हरियाणा के कई जिलों में 12वीं तक के विद्यार्थियों के स्कूलों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। यह भीड़ सबसे ज्यादा हिल स्टेशन की तरफ जाने वाली ट्रेनों में देखा जा रहा है। इस भीड़ को देखते हुए साबरमती-हरिद्वार-साबरमती (5 ट्रिप) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। ये ट्रेन वाया रेवाड़ी-गुरुग्राम होते हुए जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार, गाड़ी नंबर 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 मई से 14 जून तक साबरमती से हर शुक्रवार और सोमवार को 18:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 19:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी नंबर 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 जून से 15 जून तक हरिद्वार से हर शनिवार और मंगलवार को 21:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 22:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

 बता दें कि राज्य में भीषण गर्मी के चलते इस साल  सरकार ने तीन दिन पहले ही 28 मई से 30 जून तक स्कूलों में छुटि्टयों की घोषणा कर चुकी है। रेवाड़ी जिले की बात की जाए तो मई महीने के इन दिनों में 25 दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा है। वहीं, पिछले एक सप्ताह की बात करें तो तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ हैं। इस भीषण गर्मी के चलते लोग हिल स्टेशन जाना पसंद कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static