श्मशानघाट के पास प्लॉट में चल रहा था सट्टा कारोबार, 16 लोग पकड़े, 10 मोबाइल व LED बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 11:13 AM (IST)

अम्बाला शहर : शहर में सटे जमीतगढ़ गांव में श्मशानघाट के साइड में ही स्थित एक प्लॉट में चोरदीवारी के अंदर सट्टा चल रहा था। लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली और रेड कर दी। मौके पर 16 लोगों को हिरासत में लिया गया औऱ यहां पर एक एल.ई.डी. जिसमें सट्टे के नंबर, अलग-अलग नंबर लिए रजिस्टर, चार्ट और 10 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में सदर थाने में मौके पर मौजूद 16 लोगों की बजाय केवल 3 लोगों के खिलाफ ही मिलीभगत व सट्टे की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जबकि अन्य लोगों के पुलिस ने बाद में छोड़ दिया है। 

हुआ यूं कि सदर थाने में कार्यरत ए.एस.आई. धर्मपाल को सूचना मिली थी कि जमीत गढ़ गांव में कुछ लोग अवैध रुप से सट्टे का काम करते है। सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची औऱ रेड की। श्मशानघाट के पास ही चारदीवारी वाले एक प्लॉट में करीब 16 लोग मौजूद थे। पूछताछ करने पर पता चला कि यहां पर कर्म सिंह निवासी बादशाही बाग अम्बाला शहर अपने साथी सोनु लथुरा वासी बादशाही बाग व हरीश कुमार वासी शक्ति नगर के साथ मिलकर सट्टा लगाने का काम करता है।             


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static