फतेहाबाद में तेज रफ्तार कार भाखड़ा नहर में गिरी, ड्राइवर की मौत, काफी देर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 07:29 PM (IST)
फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार कार भाखड़ा नहर में जा गिरी। हादसे के कुछ ही सेकेंड बाद कार पानी की गहराई में समा गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान समैन निवासी असलम पुत्र चिरागुद्दीन के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज स्पीड में नहर किनारे चल रही थी। चांदपुर गांव के पास अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सुरक्षा रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे नहर में जा गिरी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पानी के तेज बहाव के कारण आई दिक्कत

सूचना मिलते ही जाखल थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया। हालांकि तेज पानी के बहाव के कारण तलाश अभियान में काफी दिक्कतें आईं। कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी।
टोहाना जा रहा था असलम
जानकारी के अनुसार, असलम अपने परिचित से मिलने टोहाना से चांदपुरा की ओर जा रहा था। हादसे के समय कार में वह अकेला था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर के किनारे सुरक्षा उपाय कमजोर हैं, जिसके चलते इस तरह की घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नहर किनारे वाहन को नियंत्रित गति में रखें, ताकि हादसों को रोका जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)