ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने पर खेलमंत्री ने 2 कोच को किया सस्पैंड

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 02:03 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(धमीजा): खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने शाहाबाद में एक हॉकी नर्सरी और हैंडबाल सैंटर से 2 प्रशिक्षकों को गैर-हाजिर होने पर सस्पैंड करने के आदेश दिए हैं। इन प्रशिक्षकों को आगामी 7 दिन के अंदर अपनी गैर हाजिरी का जवाब देना होगा।

अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खेलमंत्री संदीप सिंह को गोपनीय फ्लाइंग स्कवायड टीम से मिली सूचना के अनुसार शुक्रवार शाहाबाद में रामप्रसाद डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में चल रही हॉकी नर्सरी और सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रहे हैंडबाल सैंटर का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान दोनों प्रशिक्षक बिना किसी छुट्टी के गैर-हाजिर पाए गए। 

इस पर खेलमंत्री ने दोनों प्रशिक्षकों को तुरंत प्रभाव से सस्पैंड करने के आदेश दिए और डी.एस.ओ. को आदेश दिए कि दोनों प्रशिक्षकों के खिलाफ  कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। वहीं खेलमंत्री ने कहा कि सभी खेल खिलाड़ी अपनी खेल नर्सरियों और जिलों की तरफ  से खेलेंगे अगर किसी खिलाड़ी ने दूसरे जिले की तरफ से खेलना है तो सम्बन्धित जिला खेल अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static