पानीपत के भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के 2 ट्रांसफार्मरों में लगी आग, समय रहते काबू न पाते तो कट सकती थी शहर की बिजली

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 10:30 AM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत शहर में देवपुरी रोड स्थित एक वेस्ट के गोदाम में लगी आग को अभी 2 दिन का समय भी नहीं हुआ था कि पानीपत से एक और भयंकर आग लगने की खबर सामने आ गई।पानीपत के सिवाह गांव के पास भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के दो ट्रांसफार्मरों में सुबह 5 बजे भयंकर आग लग गई। आग की लपटें देख तुरंत ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी और थर्मल, NFL और रिफाइनरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई।

PunjabKesari

दमकल कर्मचारी अमित ने बताया कि आग बुझाने के लिए करीब 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 30 से 40 कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो आग बढ़ कर दूसरे ट्रांसफार्मरों में भी लग सकती थी। अगर ऐसा होता तो पूरे शहर की बिजली जा सकती थी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static