खुशखबरीः हरियाणा में मंजूर हुई 868 खेल नर्सरियां, जानिए किस तारीख से होंगी शुरू
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 02:31 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में खेल नर्सरियां खोलने की शुरुआत कर दी है। खेल विभाग की ओर से 868 नर्सरियों की मंजूरी दे दी गई है। जिसके लिए खेल विभाग के डिप्टी जनरल संजीव वर्मा ने सभी जिलों के खेल अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। ये खेल नर्सरियां शिक्षण संस्थानों के अलावा ग्राम पंचायतों को भी अलॉट की गई हैं।
खेल विभाग के डिप्टी जनरल द्वारा दिए गए आदेशों में कहा गया है कि सभी जिला खेल अधिकारी अपने-अपने संस्थाओं को नर्सरी प्रदान करें। उन्होनें कहा बांटी गई खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों का चयन होने के बाद खिलाड़ियों और उनके ट्रेनर की जानकारी खेल नर्सरी पोर्टल पर अपलोड करें। इसके साथ ही नर्सरी संचालकों को इससे संबंधित दस्तावेजों की कॉपी जिला खेल अधिकारी कार्यालय में जमा करानी होगी। इसके बाद 11 अप्रैल से ही यह खेल नर्सरियां शुरू करना सुनिश्चित की जाएं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)