हरियाणा के इस जिले में हैं सबसे ज्यादा बेरोजगार, जानिए सबसे कम बेरोजगारी दर वाला जिला
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 09:25 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में बेरोजगार भत्ते का लाभ लेने वाले युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश सरकार की "सक्षम युवा बेरोजगारी भत्ता योजना" के तहत जुलाई माह में रिकॉर्ड संख्या में युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कर लाभ उठाया। जून में जहां यह आंकड़ा 5,291 था, वहीं जुलाई में यह बढ़कर 1,85,267 तक पहुंच गया।
सबसे ज्यादा लाभ जींद जिले के युवाओं को मिला है, जहां 24,975 युवाओं को भत्ता प्रदान किया गया। वहीं, फरीदाबाद में इस योजना का लाभ लेने वालों की संख्या सबसे कम रही। गुरुग्राम भी कम लाभ लेने वाले जिलों की सूची में शामिल है। जींद के बाद हिसार इस योजना में दूसरे स्थान पर है।
योजना के तहत 12वीं पास युवाओं को 1,200 रुपये, स्नातक को 2,000 रुपये और परास्नातक को 3,500 रुपये मासिक भत्ता दिया जा रहा है। प्रदेशभर में 65 रोजगार कार्यालय स्थापित हैं, जहां युवा अपना नाम दर्ज कर लाभ ले सकते हैं। बता दें कि विपक्ष बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरती नजर आती है। वहीं हरियाणा सरकार इन आरोपों को निराधार बताता रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)