16 खेल नर्सरी को स्पोर्ट्स विभाग का नोटिस, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 03:01 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिले में स्पोर्ट्स विभाग की निगरानी में चल रही खेल नर्सरियों पर विभाग ने गाज गिराने की तैयारी कर ली है। इन नर्सरी संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। इन्हें नर्सरी में बायोमीट्रिक अटेंडेंस मशीन लगाने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन कई नर्सरी संचालकों ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया जिसके बाद अब इन पर कार्रवाई की तैयारी विभाग ने कर ली है।

 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

स्पोर्ट्स विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गजराज सिंह की मानें तो विभाग के आला अधिकारियों ने निर्देश जारी कर कहा था कि जिले में अलॉट की गई प्राइवेट खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों और कोच की बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाई जाए। इन्हें महीने में 22 दिन की बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाना जरूरी होगा। ऐसा न करने वाली नर्सरियों को तुरंत प्रभाव से बंद किए जाने के निर्देश भी दिए गए थे। इन नर्सरी संचालकों के साथ बैठक कर जिला खेल अधिकारी व डिप्टी डायरेक्टर ने तीन दिन में बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन लगाने के निर्देश दिए थे। अधिकारियो ंकी मानें तो 16 नर्सरियां जिले में संचालित हैं जिन्हें नोटिस जारी किया गया था। जिसकी समय सीमा आज समाप्त हो गई है।

 

अधिकारियों की मानें तो मंगलवार को नर्सरी संचालकों के साथ बैठक कर उनसे लिखित में जवाब लिया जाएगा। जिन नर्सरी में बायोमेट्रिक मशीन नहीं लगी होगी उन्हें आला अधिकारियों के निर्देश के अनुसार सील कर दिया जाएगा। अगर किसी नर्सरी में मशीन लगा दी गई है, लेकिन उसे विभाग से कनेक्ट करने में कोई तकनीकी दिक्कत होगी तो उसका विभागीय स्तर पर समाधान किया जाएगा। आपको बता दें कि स्पोर्ट्स विभाग ने गुड़गांव में बास्केट बॉल, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी की नर्सरी को प्राइवेट तौर पर चलाने की अनुमति दी हुई है, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static