मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की कार्यवाही, अवैध बोरवेलो पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 05:16 PM (IST)

सोहना(सतीश): मुख्यमंत्री उड़ने दस्ते द्वारा जिला में अवैध रूप से जल दोहन कर टैंकरों में भरकर पानी बिक्री करने वाले बोरवेलों पर शिकंजा कसते हुए घासोला गांव के एक मकान के बेसमेंट में लगाए गए बोरवेल पर कार्यवाही की गई। दस्ते ने बोरवेल को सील करते हुए बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। वहीं  विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध रूप से जल दोहन करने वाले बोर वेलो की पहचान कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

आपको बता दें की गुरुग्राम जिला के अंदर गिरते जल स्तर को देखते हुए माननीय उच्च न्यालय ने बोरवेल करने पर पाबंदी लगाई हुई है, लेकिन कुछ लोगों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिली भगत कर अवैध रूप से बोरवेल लगाकर जल दोहन का कार्य किया जा रहा है जिन पर शिकंजा कसने के लिए मुख्यमंत्री उड़न दस्ता द्वारा कार्यवाही की जा रही है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static