हरियाणा में 114 करोड़ से स्टेडियमों की बदलेगी सूरत, खेल क्रांति को मिलेगी नई रफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 09:34 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई (सोनीपत) 491 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की जाएगी। यह यूनिवर्सिटी केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि भावी ओलिम्पियन और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने की प्रयोगशाला होगी। यहां पर खेल मैदानों, प्रशिक्षण सुविधाओं, रहने और खाने की अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

खेल मंत्री शुक्रवार को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेल विभाग, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई (सोनीपत) के अधिकारियों, लोक निर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी.) के अधिकारियों आयोजित की गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान अत्याधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की ड्राइंग व डिजाइन को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा की गई। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य खिलाडियों को उत्कृष्ट और आधुनिक क सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इसी सोच के तहत हरियाणा सरकार द्वारा खेल विभाग के माध्यम से प्रदेशभर के खेल स्टेडियमों की मरम्मत एवं कायाकल्प के लिए 114 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिप्टी डायरैक्टर स्तर के अधिकारी अपने अपने निर्धारित जिलों के स्टेडियमों का महीने में कम से कम 2 बार औचक निरीक्षण करेंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static