Haryana Top 10: कुरुक्षेत्र में आज विभाजन विभीषिका दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन, पढ़े हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 06:31 AM (IST)

डेस्क : कुरुक्षेत्र में आज विभाजन विभीषिका दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेशभर से आए लोगों को विभाजन की विभीषिका में बलिदान देने वालों के बारे में अवगत करवाया जाएगा। यह दिवस उन सभी लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि के तौर पर है, जिन्होंने विभाजन के समय अपनी जान गंवाई या अपने घरों को छोड़ा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शामिल होंगे।

लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर हांसी के व्यापारी से मांगी 5 लाख की फिरौती, न देने पर दी जान से मारने की धमकी
हांसी में पीर बाबा के पास स्थित हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के संचालक सुनील जैन से व्हाट्सएप मैसेज व व्हाट्सएप कॉल कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फिरौती मांगने वाले ने अपने आप को लारेंस ग्रुप का सदस्य बताते हुए फिरौती के रुपए बैंक खाते में जमा करवाने की बात कही है। फिरौती मांगने वाले व्यक्ति ने रुपए जमा नहीं कराने पर जान से मारने व अंजाम भुगतने की धमकी दी है। 

अंबाला में आज गृह मंत्री Anil Vij का जनता दरबार, पुलिस को लेकर रही ज्यादातर शिकायतें
हरियाणा के अंबाला कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज शनिवार को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार लगा है। इसमें प्रदेशभर से कई लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे हैं जबकि दरबार में पहुंचे ज्यादातर शिकायतकर्ता पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आए। वहीं एक शख्स अपनी भैंस चोरी का मामला लेकर भी पहुंचा। जिसने बताया कि उसकी भैंस चोरी हो गई लेकिन हरियाणा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

हत्यारिन मां के गुनाहों से बेटे ने उठाया पर्दा, बोला- मैंने पूछा दीदी को क्यों मार रही हो, तो बोली मारना जरूरी है
श्री दरबार साहिब में बच्ची का शव रखकर फरार हुई महिला को राजपुरा पुलिस ने कल पकड़ लिया था।  महिला चालाकी से राजपुरा में बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज करवा रही थी। लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से तस्वीरें व वीडियो वायरल किए जाने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूर घटना के वक्त मृतक बच्ची का भाई अपनी मां के साथ रहा, जिसने कातिल मां की सारी कहानी पुलिस को बताई।  

आवारा पशु के सामने आने से हुआ हादसा, पेड़ से टकराई कार, दो की मौत
चरखी दादरी के गांव रामबास के पास देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया जहां संतुलन बिगड़ने से कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई व दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दादरी के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

नौकरी का पहला दिन बना जिंदगी का आखरी दिन, रोडवेज बस के कुचलने से महिला की मौत
रोहतक बस स्टैंड पर आज सुबह हादसा हो गया जहां  प्राइवेट अस्पताल में नर्स की जॉइनिंग करने के लिए आई महिला को रोडवेज बस ने कुचल दिया। बताया जा रहा है कि बस से उतरते वक्त पिछले टायर के नीचे आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बस ड्राइवर पर कार्रवाई के लिए परिजनों ने भी बस स्टैंड पर हंगामा कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। 

कैग की रिपोर्ट को लेकर दुष्यंत का बड़ा बयान, बोले- आरोपों में दम नहीं, कोई साबित कर दे तो तुरंत दूंगा इस्तीफा
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कैग की रिपोर्ट में आबकारी विभाग पर उठाए गए सवालों पर बेबाकी से जवाब देते हुए चुनौती दी है। उनका कहना है किृ इन आरोपों में कोई दम नहीं है। उन्होंने राजस्व विभाग में अनियिमिता के आरोपों पर भी कहा कि कोई अगर उनके विभाग में अनियमितताएं साबित कर दे तो वो तुरंत इस्तीफे को तैयार हैं।

शहीद मनोज भाटी की अंतिम यात्रा में हर आंख हुई नम, मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी परिवार को हिम्मत
जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर के परगल आर्मी कैंप पर गुरुवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस आतंकी हमले में भारतीय सेना  के तीन जवान शहीद हो गए। सेना ने दो आतंकियों को भी मार गिराया था। शहीदों में बल्लभगढ़ के शाहजहांपुर गांव निवासी बाबूलाल भाटी के छोटे बेटे राइफलमैन मनोज कुमार भाटी भी थे। गुरुवार सुबह घरवालों को उनके शहादत की खबर मिली। शहीद का पार्थिव शरीर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ लाया गया। इस दौरान हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पहुंचे। 

निशांत मलिक का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, रक्षाबंधन पर देश की रक्षा करते हुए थे शहीद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में वीरवार सुबह हुई मुठभेड़ में शहीद हुए निशांत मलिक का पार्थिव शरीर आज हांसी के आदर्श नगर स्थित घर पहुंचा था। यहां से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ढंढेरी में ले जाया गया। जहां निशांत मलिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 

हरियाणा: कैग की रिपोर्ट में खुलासा, दुनियां से गए 91 हजार लोगों के नाम जा रही 98 करोड़ की पेंशन!
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में पेंशन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कैग द्वारा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान टेबल की गई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। स्थिति यह है कि 91 हजार से अधिक मृतकों के नाम पर बरसों पेंशन गई और 98 करोड़ से अधिक का गोलमाल हुआ। इनमें 1092 लोग तो ऐसे हैं, जिनकी डेथ के बाद विभाग ने उनकी पेंशन शुरू कर दी। यही नहीं, एक ही आधार नंबर पर 25 हजार लोगों को पेंशन देने का भी खुलासा हुआ है।  

सावधान: मिठाई खाने से परिवार के 3 सदस्य हुए बीमार, इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती
टोहाना के गांव समैण में मिठाई खाने से बच्चे सहित परिवार के तीन सदस्य बीमार हो गए है जिन्हें आनन-फानन में नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static