फतेहाबाद में राज्य मंत्री कृष्ण बेदी फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Saturday, Jan 26, 2019 - 12:54 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने शिरकत कर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम, पीटी, डंबल इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पूर्व वे लघु सचिवालय के समीप स्थित शहीद स्मारक पहुंचे और यहां शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

PunjabKesari,State, Minister, national flag

कृष्ण बेदी ने कहा कि देश की आजादी एवं सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सादर नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाये गए संविधान से भारत के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार प्राप्त हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static