हरियाणा में किया जा रहा स्टेट ओलंपिक गेम्स 2025 का आयोजन, कई जिलों में 24 जगहों पर होंगी प्रतियोगिताएं
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 06:12 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा देश में खेल प्रतिभा का गढ़ माना जाता है। इस बार हरियाणा स्टेट ओलंपिक गेम्स 2025 का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा। यह खेल प्रतियोगिताएं इस बार राज्य के 10 जिलों में 24 जगहों पर आयोजित की जाएंगी।
जानें कहां क्या-क्या प्रतियोगिताएं होंगी
खेल विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, गुरुग्राम में हैंडबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स और टेबल टेनिस के मुकाबले होंगे। वहीं सोनीपत में नेटबॉल, बास्केटबॉल और रेसलिंग (कुश्ती) के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। कुरुक्षेत्र में योग, साइकिलिंग और वॉलीबॉल के मुकाबले होंगे। रोहतक में मुक्केबाजी (बॉक्सिंग) के दमदार इवेंट होंगे, जबकि करनाल में फुटबॉल के रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे।
वहीं चंडीगढ़ में कयाकिंग और कैनोइंग के इवेंट होंगे और दिल्ली में शूटिंग तथा ट्रैक साइकिलिंग के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। फरीदाबाद में वेटलिफ्टिंग, फेंसिंग, आर्चरी (तीरंदाजी) और टेनिस के इवेंट आयोजित होंगे, जबकि पंचकूला में कबड्डी, जूडो, कराटे और बैडमिंटन के रोमांचक मैच होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)