महिला संरक्षण अधिकारी के घर घुसे चोर, उड़ाए लाखों के गहने अौर नकदी(video)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 11:57 AM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद की अग्रवाल कॉलोनी में महिला संरक्षण अधिकारी रेखा अग्रवाल के घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात अौर नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर शहर पुलिस टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके से कई सुराग जुटाए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने की भी कोशिश कर रही है। 15 लाख के करीब का नुकसान बताया जा रहा है। 
PunjabKesari
घटना के बाद रेखा अग्रवाल के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि वह अपने पति के साथ सिरसा अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। घर के मेन गेट समेत सभी कमरों को अच्छी तरह से बंद करके गए थे। अग्रवाल के अनुसार सोमवार दोपहर को जब घर पहुंचे तो मुख्य गेट अौर अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखा सामान भी बिखरा हुआ मिला। अलमारी व बेड में रखा 35 तोले सोने के जेवरात, 50 तोले चांदी के जेवरात तथा 2 लाख 70 हजार रुपए नकद चोर ले गए। 
PunjabKesari
वहीं शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static