कुख्यात गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को STF लाई कैथल, रिमांड के दौरान की जाएगी पूछताछ, आरोपियों के ठिकानों पर दी दबिश

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 07:37 AM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : एसटीएफ सेंट्रल यूनिट द्वारा कुख्यात गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को गिरफ्तारी के बाद देर रात कैथल की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस दौरान फर्जी पासपोर्ट बनाने और अन्य आपराधिक गतिविधियों के संबंध में उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने उसके सहयोगियों और अन्य आरोपियों के ठिकानों पर भी दबिश दी है। पुलिस अब जोगिंद्र से उसके आपराधिक नेटवर्क, फर्जी दस्तावेजों की प्राप्ति और अन्य अपराधों के बारे में विस्तृत पूछताछ कर रही है, ताकि उसके सहयोगियों व अन्य संबंधित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

PunjabKesari

फिलीपींस से डिपोर्ट कर लाया गया भारत 

बता दें कि गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को फिलीपींस से डिपोर्ट कर भारत लाया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार किया गया। जोगिंद्र पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, जबरन वसूली और फिरौती के लिए अपहरण जैसे गंभीर आरोप हैं। वह हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई मामलों में वांछित था। फिलीपींस में वह फर्जी पहचान के साथ रह रहा था, जहां से उसे डिपोर्ट किया गया है। 

PunjabKesari

गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग पर 5 हत्याओं का आरोप 

जोगिंद्र ग्योंग का आपराधिक इतिहास लंबा है। वह 15 मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है और उस पर 5 हत्याओं का आरोप है। 2017 में पैरोल के दौरान उसने पानीपत में एक व्यक्ति की हत्या की थी और फिर विदेश भाग गया था। उसके खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था।

PunjabKesari


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static