STF ने पकड़ा इनामी बदमाश: 2 साल से चल रहा था फरार, नाम बदलकर बदलता था ठिकाने
punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 11:20 AM (IST)

सोनीपत : सोनीपत जिले की एसटीएफ ने पानीपत के रहने वाले इनामी बदमाश को गिरफ्तार सफलता हासिल की है। जिसकी पहचान कर्मबीर सिंह पुत्र गजे सिंह के रुप में हुई है। पूछताछ के लिए आरोपी को समालखा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पर लूट, लड़ाई झगड़े के कई मामले दर्ज थे। जो साल 2020 में पानीपत जेल से पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद वह फरार हो गया था। आरोपी चालाक किस्म का है, जो फरारी के दौरान अलग-अलग जगह पर नाम बदल कर रह रहा था। आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)