दोस्ती के नाम पर कलंक, शख्स ने अपने ही साथी की निर्मम हत्या... आरोपी ने कॉल पर क्या बताया
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 02:51 PM (IST)

हिसार (संदीप सैनी) : हिसार के उपमंडल हांसी के गांव सोरखी में दोस्त ने लाठी से पीट-पीटकर साथी की हत्या कर दी। घटना के बारे में सुबह खेत मालिक को पता चला तो उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने साथी मुकेश को हिरासत में ले लिया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय श्रीभगवान के रूप में हुई है। दोनों बिहार के मोतीहारी जिले के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार गांव सोरखी में किसान जोगिंदर के खेत में बिहार के रहने वाले मुकेश व श्रीभगवान रहते थे। दोनों ने देर रात खेत में शराब पी थी। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। जिस मुकेश में श्रीभगवान की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने मालिक को कॉल कर हत्या के बारे में बताया। किसान जोगिंदर ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
कॉल कर खुद दी हत्या की जानकारी
किसान जोगिंदर ने बताया कि श्रीभगवान 6 महीने पहले ही आया था, जो कि खेत में दिहाड़ी का काम करता था। वहीं आरोपी मुकेश भी 3 महीने पहले ही खेत में काम करने के लिए आया था। रात को मुकेश ने कहा कि उसने श्रीभगवान की हत्या कर दी। किसान जोगिंदर ने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो खेत में बने कमरे में श्रीभगवान का मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हांसी के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। जहां परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)