मुरथल प्लाजा पर आफत बनकर आई आंधी, टोल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला
punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 10:07 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी): सोनीपत में दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी के बारिश भी शुरू हो गई थी। एक ओर जहां बारिश के चलते मौसम में ठंडक हुई, वहीं अचानक आई तेज आंधी के चलते मुरथल टोल प्लाजा की छत ढह गई। इससे पानीपत-दिल्ली के बीच वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। हालांकि, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने क्रेन और जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर आवागमन दुरुस्त करने का काम तुरंत शुरू कर दिया, लेकिन छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जब आंधी आई तो उस समय कैबिन में कर्मचारी मौजूद थे। उनमें से कुछ कर्मियों के घायल होने की सूचना भी है। हालांकि अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
ट्रक पर गिरी प्लाजा की छत, बड़ा हादसा टला
टोल प्लाजा की छत ढहने से लेन नंबर 1 और 2 पर बने बूथ पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं जिस समय टोल की छत गिरी उस समय टोल की लेन नंबर 2, 4, 7 व 9 से ट्रक गुजर रहे थे। टोल की छत उन ट्रक पर आकर गिर गई। जिससे बाकी लेनों के बूथ क्षतिग्रस्त होने से बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रकों पर टोल की छत गिरने की वजह से 12 व 13 नंबर लेन के ऊपर बनी छत गिरन से बच गई। ऐसे में वाहनों की आवाजाही प्रभावित न हो टोल प्रशासन की तरफ से टोल वसूलने का काम बंद कर दिया और 12 व 13 नंबर लेन के अलावा इमरजेंसी लेन से बिना रोक टोक वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी गई। देर रात तक टोल छत को रिपेयर करने का काम जारी रहा और इस दौरान किसी भी वाहन से टोल नहीं वसूला गया।
बूथ में बैठे कुछ कर्मचारियों के घायल होने की भी सूचना
प्रत्यक्षदर्शी ट्रक चालक अनिरुद्ध व सतीश के अनुसार जिस समय टोल की छत गिरी वह उस समय मौके पर ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बूथ में बैठे कुछ कर्मचारी भी घायल हुए हैं। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भेजा गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा