फतेहाबाद में तूफान ने मचाई तबाही...गिरे बिजली के खंभे और पेड़
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 10:18 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा के फतेहाबाद जिले में बुधवार को आधी रात को आए तूफान ने जमकर तबाही मचा दी। आंधी के साथ बारिश भी हुई। रातभर अधिकतर क्षेत्रों में बिजली गुल रही जबकि कई जगह बिजली के पोल व पेड़ गिरे मिले।
मौसम ठंडा होने से लोगों को मिली गर्मी से राहत
बताया जा रहा है कि फतेहाबाद शहर में भी रात साढ़े 12 बजे से बाधित हुई बिजली व्यवस्था सुबह 6 बजे बहाल हुई। वहीं अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बिजली की समस्या बनी हुई है, लेकिन मौसम ठंडा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)