सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने पर होगी सख्त कार्रवाई, लाइसेंस वाले भी नपेंगे, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 04:24 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के हथियार का सार्वजनिक प्रदर्शन करने वालों पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। यदि प्रदर्शित हथियार लाइसेंसी है तो उसे भी पुलिस तत्काल जब्त कर लेगी। यह बयान उन्होंने ऑपरेशन ट्रैक डाऊन के तहत पकड़े गए आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए दिया।

एसपी के अनुसार, जिले के रिवासा गांव के तीन युवक विशांत, ओमबीर और योगेश से दो पिस्तौल, चार मैग्जीन और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस उन सप्लायरों तक भी पहुंच रही है, जिनसे ये हथियार मध्य प्रदेश से लाए गए थे। इसी अभियान में तोशाम क्षेत्र से सोनू और विकास को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा फिरौती मामले में चुरू निवासी लक्ष्मण की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन ट्रैक डाऊन के तहत हरियाणा पुलिस अब तक लगभग 1000 अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें भिवानी जिले के 23 आरोपी शामिल हैं। एसपी ने कहा कि संगठित अपराधियों की हरियाणा में घुसने की हिम्मत नहीं बची है और पुलिस अब नशे व हथियारों की सप्लाई चेन तक पहुंचकर पूरे नेटवर्क को तोड़ने पर काम कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static