Haryana News: हरियाणा-यूपी सीमा पर लगेंगे मजबूत सीमेंट पिलर, जानिए क्यों
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 09:16 AM (IST)
शामली: हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद को सुलझाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिले की 54 किलोमीटर लंबी हरियाणा सीमा पर अब सीमेंट के मजबूत पिलर लगाए जाएंगे। इसके लिए 17 करोड़ रुपये का री-एस्टीमेट प्रस्ताव लखनऊ में हुई वित्तीय व्यय समिति की बैठक में स्वीकृत कर दिया गया है।
शासन से धनराशि जारी होते ही लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड), शामली पिलर निर्माण का ऑनलाइन टेंडर जारी करेगा। बताया गया कि वर्ष 1974 से लेकर अब तक हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा पर कई स्थानों पर पिलर गायब हो चुके हैं। सीमा चिह्न हटने से दोनों राज्यों के किसानों में जमीन को लेकर विवाद होते रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए सर्वे ऑफ इंडिया, देहरादून की टीम ने क्षेत्र का सर्वे किया था। टीम ने सुझाव दिया था कि यमुना नदी को केंद्र बिंदु मानते हुए दोनों राज्यों की सीमा पर मजबूत सीमेंट पिलर लगाए जाएं।
राजस्व टीम के अनुरोध पर लोक निर्माण विभाग, शामली ने 17 करोड़ रुपये का संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजा था। इस प्रस्ताव को अब वित्तीय व्यय समिति की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंह ने बताया कि इस बार पिलर की मोटाई एक मीटर और लंबाई 21 मीटर होगी, जिससे वे लंबे समय तक टिकाऊ रहेंगे।