Earthquake :   हरियाणा में भूकंप के झटके, लोग दहशत में घरों व दफ्तरों बाहर निकले

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 09:50 AM (IST)

चंडीगढ़: उत्तर भारत के कई हिस्सों में वीरवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। सुबह करीब 9:04 से 9:05 बजे के बीच दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में धरती कांपी।

अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन की टीमें स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 दर्ज की गई।इसका केंद्र झज्जर से लगभग 10 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित था ।


हरियाणा के सोनीपत, रोहतक और जींद में झटके विशेष रूप से तेज महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था, और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई। सोनीपत में सुबह 9:05 बजे झटकों से लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। वहीं रोहतक और जींद में भी कंपन के साथ गड़गड़ाहट सुनाई दी। दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, जयपुर और मेरठ सहित कई शहरों में झटके महसूस किए गए, हालांकि अधिकांश स्थानों पर ये हल्के थे।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static