''अनुशासन भंग करने वाले तुरंत पार्टी से बाहर होंगे'', कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का कड़ा संदेश

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 03:54 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : हरियाणा कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि अनुशासन भंग करने वाले चाहे कोई हो, तुरंत संज्ञान लेकर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। गुटबाजी नहीं बल्कि एक होकर पार्टी को मजबूत बनाएं अन्यथा अपना रास्ता अलग चुन लें। चाहे मेरा भाई या निजी हो, अनुशासन भंग किया तो तुरंत बाहर कर दिया जाएगा। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर ही हरियाणा में कांग्रेस पार्टी काम करेगी। साथ ही राव नरेंद्र सिंह ने आईपीएस वाई पूरन मामले में सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।

बता दें कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह व सह प्रभारी आईसीसी सचिव जितेंद्र बघेल चरखी दादरी में पार्टी के वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसियों ने रासिवासिया धर्मशाला से रोज गार्डन तक वाई पूरन मामले में ठोस व कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 

राव नरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आईपीएस परिवार को न्याय के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। सरकार को आगाह करते हुए कहा कि कोई भी दोषी हो, बचने नहीं देंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ हाईकमान के निर्देश पर चलेगी, कोई व्यक्ति विशेष की पार्टी नहीं है। छिंटाकशी नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए काम करेंगे। साथ ही भाजपा का प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनने पर भी कटाक्ष किया। कहा कि हरियाणा में किसान व आमजन की आवाज बुलंद करेंगे और एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static