Haryana में हाईवे किनारे 4 एकड़ में रखी पराली में लगी आग, रूट किया गया डायवर्ट...लोगों की बढ़ी परेशानी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 09:13 AM (IST)
कलायत: कलायत उपमंडल में नैशनल हाईवे पर स्थित गांव कैलरम मुख्य बस अड्डे के नजदीक सोमवार को हाईवे के किनारे बने पराली स्टॉक में अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने करीब 4 एकड़ के पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आग से आसमान में ऊंचे-ऊंचे धुएं के गुब्बार उठने लगे।
स्टॉक के मालिक प्रदीप और राममेहर ने बताया कि पराली को लंबे समय से सुरक्षित रखा हुआ था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग को आग पर काबू पाने के लिए कई वाहनों को लगाना पड़ा। आग बुझाने का प्रयास घंटों तक चलता रहा लेकिन पराली की अधिक मात्रा के कारण आग तेजी से फैलती रही। आसपास के ग्रामीण भी पाइप, डुम और अन्य साधनों की मदद से पानी डालकर दमकल कर्मियों की सहायता करते रहे। प्रशासन ने हाईवे पर अस्थायी रूप से रूट को डायवर्ट किया।