होमवर्क के लिए अपनी कॉपी नहीं देना छात्र को पड़ा भारी, आधा दर्जन स्टूडेंट्स ने घेरकर बुरी तरह पीटा
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 10:02 PM (IST)
सोहना (सतीश कुमार) : सोहना के एक स्कूल में छात्र को अपनी कॉपी अन्य छात्रों को नहीं देना भारी पड़ गया। कस्बे के आर्य समाज पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के एक छात्र को करीब आधा दर्जन छात्रों ने मिलकर उस पर हमला करते हुए सिर्फ लात घुसो ही नही बरसाए बल्कि उसकी सिर पर लोहे का कड़ा मारकर सिर फोड़ दिया। जिसे स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में नजदीकी डॉक्टर के पास उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं छात्र के घायल होने की सूचना उसके परिजनों को दी गई।
छात्र के घायल होने की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजनों ने छात्र को उपचार के लिए नागरिक हस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। छात्र के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशाशन द्वारा छात्र को उपचार के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने छात्र के फूटे हुए सिर पर चार टांके के जरूर लगाएं लेकिन टेटनस का इंजेक्शन तक नही लगाया। नागरिक हस्पताल द्वारा छात्र को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे सिटी स्कैन व एक्सरा एडवाइज के लिए गुरूग्राम रेफर कर दिया गया है।
पहले भी कर चुके हैं मारपीट
पीड़ित छात्र व उसके माता पिता का आरोप है कि पहले भी घायल छात्र के साथ स्कूल में कई बार मारपीट की गई थी। लेकिन स्कूल प्रधानाचार्य ने उस समय तो आरोपी छात्रों का स्कूल से नाम काटने की बात कही थी लेकिन बाद में कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल पीड़ित छात्र के परिजनों द्वारा आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)