छात्र की हत्या का मामला: आरोपी गिरफ्तार...स्कूल के बाहर चाकू गोदकर दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 11:05 AM (IST)

सोनीपतः मोहाना थाना क्षेत्र के गांव जुआं में सरकारी स्कूल के बाहर छात्र की चाकूओं से गोदकर बेरहमी से हत्या करने की वारदात में शामिल आरोपित को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित चैनतुषम उर्फ चैन जुआं का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल पांच नाबालिग व दो अन्य आरोपित को पहले काबू कर लिया था। पुलिस ने वारदात में शामिल आठवें आरोपित को काबू किया है।

गांव जुआं निवासी संदीप ने 17 फरवरी को पुलिस में शिकायत देकर बताया था कि उनका चचेरा भाई अक्षित  गांव के राजकीय स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था। वह दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह स्कूल के गेट के पास पहुंचा तो उसके सहपाठियों व उनके दोस्तों ने अक्षित को पकड़ लिया। उन्होंने उसकी डंडे से पिटाई करने के साथ ही धारदार हथियारों से भी हमला कर दिया। अक्षित की गर्दन, छाती व सिर में भी वार किए गए। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य बाहर आए तो हमलावर अक्षित को अधमरा कर भाग निकले। हमले में अक्षित बुरी तरह से घायल हो गया। उन्हें तुरंत महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर ले जाया गया, जहां अक्षित को मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static