Sonipat Police Line में दिल दहलाने वाला हादसा, खेलते-खेलते लिफ्ट में फंसा 2 साल का मासूम, मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 09:22 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में स्थित पुलिस लाइन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। पुलिस लाइन में सोमवार की शाम स्तब्ध कर देने वाली घटना हुई। ब्लॉक सी की लिफ्ट में फंसने से महिला सिपाही के दो साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बारे में जिसने सुना वह सन्न रह गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बच्चे के परिजन के साथ पुलिस लाइन में मातम का माहौल हो गया। 

मृतक बच्चे उदवंश की मां हरियाणा पुलिस महिला में सिपाही के पद पर तैनात हैं। परिवार के साथ-साथ पुलिस लाइन में मातम का माहौल है। सोनीपत पुलिस कमिश्नर ममता सिंह और पुलिस अधिकारियों ने परिवार से मुलाकात की।

1 महीना पहले ही सोनीपत हुआ था तबादला 

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मृत हुए दो साल बच्चे उदवंश की मां प्रियंका हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। एक माह पहले ही उनका अस्थाई तौर पर कुरुक्षेत्र से सोनीपत तबादला हुआ है। सोमवार की शाम खेलते-खेलते उनका बेटा सी ब्लाक की लिफ्ट में फंस गया और उसकी मौत हो गई। ब्लॉक सी की लिफ्ट बहुत दिनों से खराब है ,जिसकी शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static