कोरोना फ्री स्कूल का दावा, शिक्षा मंत्री ने खुद किया उद्घाटन, बोले- यह एक मिसाल है

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 07:01 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): देश सहित प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। बच्चों की पढ़ाई इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। सभी अभिभावक बच्चों को लेकर परेशान हैं। इसको लेकर सरकार भी चिंतित है, लेकिन इसी बीच हरियाणा के सोनीपत के एक स्कूल ने अलग मिसाल पेश की है। 

PunjabKesari, haryana

सोनीपत के लिटिल एंजेल स्कूल के डायरेक्टर ने दावा किया है कि उनका स्कूल पूरी तरह कोरोना से फ्री है। यहां विद्यार्थियों व स्टाफ को कोरोना का खतरा नहीं होगा। यह स्कूल कोविड-19 कोरोना वायरस से मुक्त है। अगर सरकार आदेश देती है तो उनके बच्चे स्कूल में पूरी तरह से सेफ रहेंगे। 

स्कूल में एंट्री गेट पर स्कैनर मशीन लगाई गई हैं। जहां पर बच्चों की हाजिरी लगेगी और स्कैनिंग होगी, अगर बच्चे के टेंपरेचर में कोई भी कमी है, तो गेट नहीं खुलेंगे और उस बच्चे की एंट्री नहीं होगी। वहीं जगह- जगह हाथ धोने के लिए स्टैंड लगाए गए हैं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के मारकर भी लगाए गए हैं। बीत कल स्कूल में शिक्षा मंत्री ने स्कैनर मशीन का उद्घाटन किया है।

PunjabKesari, haryana

जहां सभी कोरोना काल में बच्चों के भविष्य के लिए परेशान हैं, तो सोनीपत के लिटिल एंजेल स्कूल ने आगे आकर एक अजीब मिसाल पेश की है। स्कूल के डायरेक्टर का दावा है कि उनका पूरा स्कूल करोना से फ्री है। उन्होंने कहा कि मैंन एंट्री पर छोटे बच्चों के लिए अलग और बड़ों के लिए अलग स्कैनर मशीन लगाई गई हैं। 

इन्हीं मशीनों में सभी बच्चों के डाटा अपलोड किए जाएंगे और स्कैनिंग के बाद ही बच्चों की एंट्री स्कूल में होगी। अगर टेंपरेचर में कोई भी कमी पाई जाती है, तो उनकी एंट्री स्कूल में नहीं होगी। वहीं जगह-जगह हाथ धोने के लिए स्टैंड बनाए गए हैं। स्टैंड पर पानी हाथ से नहीं बल्कि पैरों से दबाने के बाद आएगा। 

PunjabKesari, haryana

स्कूल में जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग के मारकर लगाए गए हैं। उसी के साथ ही क्लास रूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यवस्था की गई है। स्कूल के डायरेक्टर अनिल आर्य ने बताया है कि उनका स्कूल देश का पहला स्कूल है। जहां कोरोना से लड़ने के लिए स्कूल पूरी तरह से सेफ है और अगर सरकार इजाजत देती है तो 1 दिन में आदेश को बच्चों को बुलाया जाएगा और आधे बच्चों को अगले दिन स्कूल में पढ़ाया जाएगा।

वहीं स्कैनर मशीनों के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में ऐसे स्कूलों की बहुत ज्यादा जरूरत है। यह प्रदेश के स्कूलों के लिए एक मिसाल है। प्राइवेट स्कूलों को आगे आने की जरूरत है। इस दौरान स्कूल खोले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी सरकार स्कूल खोलने के बारे में सोचती है तो कोरोना का प्रकोप बढ़ जाता है। स्कूल खोले जाने को लेकर सरकार जल्द ही कोई कदम जरूर उठा सकती है। फिलहाल स्थिति को देखते हुए कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 

PunjabKesari, haryana

शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन भी हो सकती है, अगर ऑनलाइन नहीं हुई तो ऑफलाइन भी हो सकती है। छात्रों की परीक्षा के लिए सरकार हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। जिस तरह से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। स्कूल खोलने भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही स्कूल खोलने का फैसला किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static