विद्यार्थी ध्यान दें! कल जारी होगा HBSE के 12th की परीक्षा का Result

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 08:32 PM (IST)

भिवानी (अशोक): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तहत 12वीं की परीक्षा देने वाले विधार्थियों की परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म होने वाला है, बोर्ड कल यानि 15 मई को दोपहर बाद 3 बजे रिजल्ट घोषित करेगा। यह जानकारी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा में लगभग 1 लाख 91 हजार के करीब परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी तथा बोर्ड द्वारा कल रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। यह रिजल्ट बोर्ड की वेबसाईट पर दोपहर 3 बजे के बाद अपलोड होगा। सबसे बड़ी बात यह कि  बोर्ड इस बार परीक्षा परिणाम मात्र 40 दिन में ही घोषित कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब दसवीं की परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही घोषित होगा, इसके लिए बोर्ड अब अपनी तैयारियों में जुट गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static