जिन विद्यार्थियों को सरकार ने टैब दिए उन्हें मिलेगी अब ये सुविधा, विभाग जल्द करेगा प्रक्रिया शुरू
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 09:52 AM (IST)
चंडीगढ़: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 5 लाख विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। इन्हें मिले टैब में अब सिमकार्ड डालकर 30 जीबी डेटा प्रति माह दिया जाएगा। जिसे एक माह तक उपयोग किया जा सकेगा। सूत्रों का कहना है कि विभाग इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। संभावतः जनवरी में यह टैब फिर से चलने लगेंगे। इस शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को तीन माह के लिए टैब से पढ़ाई का
मौका मिलेगा। सरकार की ओर से टैब को चलाने की अनुमति मिल चुकी है, अब वित्त विभाग से भी मंजूरी मिल गई है। इन टैब में अप्रैल से सिम बंद हैं। कोरोना काल में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने यह योजना शुरू की थी। अब सीएम नायब सिंह सैनी ने टैब को चालू करने के निर्देश दिए हैं। यह योजना करीब 700 करोड़ रुपए की है। 5 लाख टैब विद्यार्थियों के पास हैं। कुछ टैब टीचर्स प्रयोग करते हैं। पहले रोजाना दो जीबी डेटा विद्यार्थियों को मिलता था लेकिन उपयोग न करने पर यह रोजाना लैप्स हो जाता था