हरियाणा में छात्रों को मिलेंगी निशुल्क पुस्तकें: इन कक्षाओं के बच्चों को मिलेगा लाभ, स्कूल प्रधानाचार्य को करना होगा ये काम

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 02:13 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकें वितरित की जाएंगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों से पुस्तकों की डिमांड मांगी है। नए शैक्षणिक सत्र के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीईईओ) को पत्र जारी किया। जिसमें लिखा कि शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाती हैं।

स्कूल प्रधानाचार्य को करना होगा ये काम

आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हर वर्ष की भांति कक्षा 1 से 8 तक की पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति मांग के आधार पर की जानी है। यह कार्य इस बार ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है, ताकि विभाग तक सीधे मांग पहुंचे और विद्यार्थियों तक समय पर पाठ्य पुस्तकें पहुंच सकें। पाठ्यपुस्तकों की मांग का मॉड्यूल 7 दिसंबर तक एमआईएस पोर्टल पर खुला रहेगा। पाठ्यपुस्तकों की मांग की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी, प्रधानाचार्य को ओटीपी के माध्यम से मांग का सत्यापन करना होगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static