सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, चाय की दुकान पर आया था पैसे लेने

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 05:55 PM (IST)

करनाल : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को करनाल के कुंजपुरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजकुमार को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि SI एक पॉक्सो केस में नामदर्ज व्यक्ति का नाम हटाने के बदले पैसे मांग रहा था। शिकायत प्राप्त होने के बाद एसीबी ने पहले वेरिफिकेशन किया और फिर प्लान बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

ACB टीम ने शिकायतकर्ता को दिए जाने वाले नोटों पर केमिकल पाउडर लगाया और उनके नंबर भी दर्ज किए। प्लान के अनुसार शिकायतकर्ता जैसे ही करनाल की एक चाय की दुकान पर SI राजकुमार को राशि सौंपने लगा, तभी एसीबी की टीम मौके पर पहुंच गई। नोट हाथ में लेते ही सब इंस्पेक्टर के हाथों पर केमिकल लगा मिला, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

PunjabKesari

आरोपी SI को करनाल स्थित एसीबी कार्यालय ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि रिश्वत की यह मांग किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी थी या यह व्यक्ति विशेष की करतूत थी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या पहले भी ऐसी शिकायतें सामने आई थीं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static