हरियाणा की लाडलियों का कमाल, सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप पर किया कब्जा

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 08:39 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी):  हरियाणा का नाम खेलों के क्षेत्र में अव्वल पर रहता है और इसका श्रेय जाता है प्रदेश के लाडले-लाडलियों को। जो अपनी मेहनत के बलबूते प्रदेश का और अपना नाम चमकाते हैं। इसी कड़ी में सोनीपत की बेटियों ने कमाल कर दिखाया।  

दरअसल, इंफाल में आयोजित हुई सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा की खिलाड़ियों ने झारखंड को 2-0 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। जिसके चलते खिलाड़ियों का सोनीपत पहुंचने पर स्वागत किया गया।

सोनीपत में लड़कियों को हॉकी सिखाने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान व कोच प्रीतम सिवाच ने बताया कि खिलाड़ियों ने सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया है, पिछले कई साल से हरियाणा इन खेलों में गोल्ड मेडल जीतता आ रहा है और इस बार भी हरियाणा ने गोल्ड मेडल जीता है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अगर अच्छी सुविधाएं मिल जाती है तो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश और सोनीपत का नाम रोशन करेंगी, वही विजेता खिलाड़ी निधि ने बताया कि उन्होंने सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता है और सरकार से उन्हें उम्मीद है कि वह उन्हें अच्छी सुविधाएं प्रदान करेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static