हरियाणा में अब इस शहर में घर खरीद रहे लोग, कीमत-लोकेशन सब फर्स्ट क्लास...प्रदूषण से भी मिलेगी निजात
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 01:40 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : दिल्ली-नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों में काफी प्रदूषण है जिससे लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब लोग ऐसे घरों की तलाश कर रहे है जहां वे इस जहरीले धुएं से खुद को और परिवार को बचा सकें। घर खरीदारों ने ऐसा ही एक शहर को खोज भी लिया है. जहां न केवल प्रदूषण कम है बल्कि घरों की कीमत से लेकर लोकेशन सब बहुत अच्छा है और महज एक घंटे में यहां से दिल्ली-एनसीआर में नौकरी करने के लिए आया भी जा सकता है। यह शहर है सोनीपत। आने वाले 5 सालों में यह शहर एनसीआर के सभी शहरों को पछाड़ने जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कभी एक साधारण औद्योगिक शहर रहा यह टियर-2 शहर सोनीपत अब तेजी से निवेशकों का पसंदीदा केंद्र बन रहा है। सोनीपत उन भारतीय शहरों में सबसे ऊपर है जो 2030 तक उच्च रिटर्न (ROI) देने के लिए तैयार है। देखा जा रहा है कि निवेशक यहां सिर्फ कुछ समय के लिए निवेश नहीं कर रहे बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए रहने लायक संपत्ति बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)