पनौती वाले बयान का सुभाष बत्रा ने किया समर्थन, PM मोदी के मैच देखने का हिटलर से निकाला ये कनेक्शन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 03:37 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): हरियाणा की सियासी चर्चाओं में जातीय समीकरण बैठाने में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। सोनीपत पहुंचे कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष बत्रा ने भाजपा ओबीसी को साधने के लिए प्रदेश अध्यक्ष बदलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ओपी धनखड़ अच्छा काम कर रहे थे। इसके साथ ही बत्रा ने भाजपा में फूट का दावा किया है। उनका कहना है कि फूट होने के कारण ही भाजपा ने ओपी धनखड़ को बदलकर नायब सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, लेकिन इसके बावजूद भी अब भाजपा सत्ता में नहीं आएगी। अब कांग्रेस की बारी है। उक्त बातें सुभाष बत्रा ने एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कही।
भाजपा सरकार में खुली भ्रष्टाचार की खिड़कीः बत्रा
इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वह अपनी पार्टी के नेताओं से मांग करते हैं कि जिस तरह लोकसभा की दो सीट दलित वर्ग के लिए सुरक्षित रखी गई है। उसी तरह रोहतक व सोनीपत में से एक सीट पर ओबीसी वर्ग से उम्मीदवार दें। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है, यह भ्रष्टाचार को रोकने का सिर्फ दावा करते हैं। हर विभाग में भ्रष्टाचार के लिए खिड़की खोली गई है। कांग्रेस पार्टी के समय में सभी काम से आम जनता खुश थी। लेकिन बीजेपी पार्टी से हर वर्ग दुखी है।
हरियाणा कांग्रेस के सभी नेता एक मंच पर आएंगे?
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस की गुटबाजी पर बोलते हुए सुभाष बत्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई भी फूट नहीं है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने ढंग से कम कर रहे हैं। कुमारी शैलजा अपने ढंग से काम कर रही हैं। आने वाले समय में सभी नेता एक मंच पर होंगे और प्रदेश में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी के पास कोई भी विकास का एजेंडा नहीं है। वह केवल समाज को जाति-पाति व धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है। सुभाष बत्रा ने कहा कि पांच राज्यों में जो चुनाव हो रहे हैं। वहां पर आप नतीजे देखकर हैरान हो जाएंगे, क्योंकि मध्य प्रदेश हो या राजस्थान सभी जगह कांग्रेस पार्टी सरकार बना रही है। कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में भी देश में सरकार बनाएगी और विधानसभा चुनाव में हरियाणा में इस बार कांग्रेस पार्टी की सरकार में जनता खुशी के साथ काम करेगी।
मैच में जर्मनी की हार का हिटलर ने किताब में किया जिक्र
इस दौरान प्रधानमंत्री को राहुल गांधी द्वारा पनौती कहे जाने वाले बयान को लेकर सुभाष बत्रा उनका समर्थन करते नजर आए। उन्होंने कहा कि जब हिटलर जर्मनी का तानाशाह था। उस वक्त एक फ्रांस में एक फुटबॉल मैच चल रहा था। उस मैच को हिटलर देखने के लिए गया। इस मैच में जर्मनी हार गया। जिसके बाद हिटलर ने अपनी किताब में लिखा कि अगर मैं मैच देखना ना देखने जाता तो फ्रांस फुटबॉल का मैच जीत जाता। उसी तरह अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड पर न जाते तो हमारा देश वर्ल्ड कप जीत जाता, क्योंकि दर्शक खिलाड़ियों की जगह मोदी- मोदी के नारे लगा रहे थे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)