हरियाणा में देशी गाय पालने पर मिलेगी सब्सिडी, जानें किन लोगों को होगा फायदा

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 12:50 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा सरकार किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रही है। अब सरकार द्वारा खेती में जोखिमों को कम करने व खेती को जहर मुक्त बनाने के लिए किसानों को कई प्रकार की अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।  

इन लोगों को मिलेगा लाभ 

अधिकारी ने बताया कि जिन किसानों के द्वारा अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन 'मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन है और देसी गाय है उनको ही इस योजना का लाभ मिलेगा। जिन किसानों के द्वारा हाल ही में गाय खरीदी गई है उनकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है। वहीं सब्सिडी की राशि बहुत जल्द किसानों के खातों में पहुंचेगी।

सब्सिडी की प्रक्रिया आसान और पारदर्शी

आवेदन करने के लिए किसानों का अपने नजदीकी कृषि या फिर पशुपालन विभाग में आवेदन भरकर देना होगा। 
आवेदन को स्वीकार करने के बाद किसान के द्वारा खरीदी गई गाय का जांच होगा। इस प्रक्रिया में वेरिफिकेशन के पूरे होते ही सब्सिडी का पैसा किसान के खाते में सीधा ट्रांसफर हो जाएगा।

देने होंगे ये कागजात  

किसानों को बैंक, पासबुक, परिवार पहचान पत्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इसके अलावा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी देनी  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static