रात को ड्युटी कर रहे पुलिसकर्मी की अचानक हुई मौत, सोहना में SPO के पद पर था तैनात
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 03:23 PM (IST)
सोहना (सतीश कुमार) : सोहना सिटी थाना में SPO पद पर तैनात पुलिसकर्मी की अचानक मौत हो गई। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नही हो सका है। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान सोहना निवासी धर्मबीर के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार SPO धर्मबीर सिंह सोहना की हरिनगर कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहा था। भारतीय सेना से रिटायर्ड होने के बाद करीब 5 सालों से हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर नौकरी कर रहा था। जो कि फिलहाल सोहना सिटी थाना में तैनात था और मौत के दौरान रात की ड्यूटी कर रहा था। मृतक के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटी और एक बेटा है।

वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि धर्मबीर रोजना की तरह गुरुवार को भी सोहना सिटी पुलिस थाना रात को ड्यूटी पर गया था। जहां पर ड्यूटी के दौरान उसकी अचानक मौत हो गई। जिसकी सूचना सोहना सिटी पुलिस थाना द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)