रात को ड्युटी कर रहे पुलिसकर्मी की अचानक हुई मौत, सोहना में SPO के पद पर था तैनात

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 03:23 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार) : सोहना सिटी थाना में SPO पद पर तैनात पुलिसकर्मी की अचानक मौत हो गई। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नही हो सका है। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान सोहना निवासी धर्मबीर के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार SPO धर्मबीर सिंह सोहना की हरिनगर कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहा था। भारतीय सेना से रिटायर्ड होने के बाद करीब 5 सालों से हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर नौकरी कर रहा था। जो कि फिलहाल सोहना सिटी थाना में तैनात था और मौत के दौरान रात की ड्यूटी कर रहा था। मृतक के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटी और एक बेटा है।

PunjabKesari

वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि धर्मबीर रोजना की तरह गुरुवार को भी सोहना सिटी पुलिस थाना रात को ड्यूटी पर गया था। जहां पर ड्यूटी के दौरान उसकी अचानक मौत हो गई। जिसकी सूचना सोहना सिटी पुलिस थाना द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static