बीबीपुर के सुनील जागलान की राष्ट्रीय प्लेटफ़ार्म पर फिर मिली सराहना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 10:11 AM (IST)

जींद: भारत सरकार के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर माईगाव के कार्यक्रम में केन्द्रीय रेल मंत्री मंत्री अश्वनी वैष्णव व उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हरियाणा से केवल बीबीपुर गॉंव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान को वक्ता के तौर पर आमंत्रण मिला था जिसमें सुनील जागलान ने बताया कि एक समय जब वो गॉंव के सरपंच वर्ष 2010 में बने उस समय उन्होंने पंचायत की ऑफिसियल वेबसाईट तैयार करवाई व ऑनलाइन आरटीआई देने जैसी नई नई शुरूवात देश को दी तो काफ़ी साल लग गए वो बात प्लेटफ़ार्म पर आने में और जब 2015 में सेल्फ़ी विद् डॉटर अभियान शुरू किया तो माईगाव के प्लेटफ़ार्म से इसे विदेशों तक प्रसिद्धि मिली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा काफ़ी बार इसका ज़िक्र मन की बात के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय प्लेटफ़ार्म तक सराहा गया । 

सुनील जागलान ने कहा कि उनकी टीम लाडो की हज़ारों सदस्या इस प्लेटफ़ार्म को ग्रामीण महिलाओं तक पहुँचाने का कार्य करेंगी ।  भारत सरकार के माईगाव के अभिषेक सिंह ने कहा कि सुनील जागलान के नए इनोव्टिव आईडिया को माईगाव भविष्य में भी आगे लेकर जाएँगे । केन्द्रीय मंत्री ने भी सुनील जागलान के प््यासों की जमकर सराहना की ।  माईगाव के सीईओ अभिषेक सिंह ने सुनील जागलान को भारत का बेटी बचाओ अभियान  का चेहरा बताते हुए तारीफ़ की कि किस तरह गॉंव के अभियान को इन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया ।  सुनील जागलान ने बताया कि मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ व केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के ओजस्वी शब्दों से काफ़ी कुछ सीखने को मिला ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static