महिला संबंधी गालियों से मुक्ति दिलाएगा सुनील जागलान का “गाली बंद घर “ अभियान

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 11:22 AM (IST)

चंडीगढ़ : सामाजिक कार्यकर्ता सुनील जागलान ने नया अभियान गाली बंद घर शुरू किया है जिसका मक़सद है कि महिला संबंधी गालियों पर रोक लगे। आज रोज़मर्रा की ज़िंदगी में महिला संबंधी गाली बहुत आम तौर पर प्रयोग की जाने लगी है। सुनील जागलान ने बताया कि आज के समय में प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चे भी घरों में आम तौर पर गाली वाली भाषा बोलने से प्रभावित हो रहे हैं , इसलिए पहले घर की पाठशाला को सही करना होगा, उसकी भाषा को सही करना होगा। 

सुनील जागलान ने बताया कि अनजाने में भी  महिला संबंधी गाली या महिला संबंधी गाली का चुटकुलों में प्रयोग एक बार कर तो लिया जाता है लेकिन उसके बाद वह शब्दावली में शामिल हो जाता है इसलिए इसके लिए हमें कोशिश करके महिला संबंधी गालियों का तुरंत त्याग करना पड़ेगा। सुनील जागालान द्वारा वर्ष 2014 में भी गालियों को रोकने के लिए अभियान चलाया था लेकिन अब उन्होंने कहा है कि सबसे पहले हमें घर में इस  विषय पर सार्थक चर्चा करके शपथ लेनी पड़ेगी की गाली नहीं देंगे और एक दूसरे को गाली देने की आदत से निजात दिलाने के लिए आपस में टोकना शुरू करेंगे। 

जागालान द्वारा काफ़ी क्षेत्रों में गाली बंद अभियान चलाया जा रहा है जिसकी तारीफ़ अभी हाल ही में ब्रिटेन के द गार्जियन ने भी की और अमेरिका के राष्ट्रपति जॉय बिडेन  द्वारा एक पत्रकार को गाली देने पर अन्तर्राष्ट्रीय मैगज़ीन कॉस्मोपॉलेटिन ने लिखा कि भारत के एक गॉंव का सरपंच सुनील जागलान महिला संबंधी गाली को रोकने के प्रयास में ंअभियान चला रहा है वहीं व्हाइट हाऊस में रंगने वाला राष्ट्रपति मॉं की गाली दे रहा है। यह नसीहत के तौर पर लिख गया तथा इस खबर ने अन्तर्राष्ट्रीय सुर्ख़ियाँ बटोरीं। 

गाली बंद घर अभियान के फ़ाऊंडर सुनील जागलान ने कहा कि हम इस अभियान को पूरे भारत में शुरू करने जा रहे हैं तथा इस पर वैबिनार भी आयोजित करवाएँ जाऐगे जिससे अभियान ज्लद समय में गति पकड़ सके। अभी सोशल मिडिया पर यह अभियान काफ़ी पंसद किया जा रहा है। ग़ौरतलब है कि सुनील जागलान पिछले एक दशक से ज़्यादा समय से महिला सशक्तिकरण व ग्रामीण विकास के विषय पर कार्य कर रहे हैं जिसका असर देखने को मिल रहा है तथा देश के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति के अलाव अन्तर्राष्ट्रीय मानक ऐंजसीयों ने भी सुनील जागालान के अभियान को असरदार बताते हुए तारीफ़ की है। सुनील जागलान ने बेटी बचाओ से लेकर सेल्फ़ी विद डॉटर, बेटियों के नाम नेमप्लेट, पिरियड चार्ट, लडकियों की शादी की उम्र 21 करने लिए अभियान जैसे सैकड़ों अभियान शुरू किए हैं जो देश विदेशों में प्रशंसा पा चुके हैं।

क्या कहता है क़ानून 
भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 294 के तहत  इस प्रकार की अभद्र भाषा पर 3 महीने की जेल हो सकती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static